नीमकाथाना।क्षेत्र में चलने वाली खेतड़ी डिपो की बसें जिसमें किसी यात्री का पर्स खो गया था। परिचालक शिंभूदयाल को मिला तो उन्होंने यात्री का पता ढूंढ कर यात्री को पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया है। जानकारी अनुसार सैनिक कल्याण कार्यालय नीमकाथाना के कर्मचारी अरशद अयूब पठान सीकर से नीमकाथाना आ रहे थे जब वह नीमकाथाना में उतरने के बाद ऑटो में बैठे थे उन्होंने पाया कि जेब में पर्स नहीं है। उन्होंने नीमकाथाना डिपो जाकर खेतड़ी डिपो की गाड़ी की जानकारी ली। परिचालक शिंभूदयाल का मोबाइल नंबर लेकर उनको कॉल किया। इसके बाद खेतड़ी डिपो के परिचालक शिंभूदयाल पुत्र हजारी राम निवासी भाजनावाला ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए बताया कि आपके पर्स में रखे हुए जरूरी कागजात रुपए एटीएम आदि मेरे पास सुरक्षित है। देहली से आते ही आपको लौटा दूंगा। इसके बाद बुधवार को परिचालक ने यात्री अयूब पठान को उनका पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया। इस पर यात्री पठान ने परिचालक को धन्यवाद ज्ञापित किया और इमानदारी की प्रशंसा की और सम्मान में कुछ भेंट भी दी।
खेतड़ी डिपो के परिचालक ने पर्स लौटा कर दिया ईमानदारी का परिचय
February 04, 2021
0