नीमकाथाना। सदर पुलिस ने नाबालिग के अपहरण मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक सदर थाना इलाके के पिछले माह अपहरण का मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि नाबालिग जो अपनी माॅ के साथ रात को सो रही थी। जब सुबह उठे तब लडकी घर पर नही मिली फिर परिजनों ने चारो तरफ देखा व लोगो से पूछताछ करते हुए रिस्तेदारो को पूछा तो वहां पर भी नही मिलने पर अज्ञात लोगों पर अपहरण का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अपहृता की तलाश शुरू की। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन में टीम गठित की गई। जिसमें थानाधिकारी लालसिंह यादव, सुरेश सिंह, मुकेश कुमार व रामस्वरूप द्वारा अपहृता की तलाश की गई। टीम ने जयपुर से नाबालिग को दस्तयाब किया गया। वहीं अपहरण करने वाले आरोपी रवि वाल्मिकी पुत्र लालचन्द निवासी मोहल्ला वाल्मिकी रानोली को जयपुर से गिरफ्तार किया गया।
नाबालिग का अपहरण करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार
February 03, 2021
0