नीमकाथाना। पंचायत समिति पाटन के निर्वाचित सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के आयोजित समारोह का आज समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में पंचायत समिति के प्रधान सुवा लाल सैनी ने पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली हर ग्राम पंचायतों में विकास के लिए हर संभव सहयोग देने एवं सरपंच गणों की हर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचायत समिति की विकास अधिकारी रेखा रानी व्यास ने सभी सरपंच गणों व विकास अधिकारियो को नियमानुसार विकास कार्यों को सही समय पर संपन्न करवाने को कहा। इस अवसर पर रेखा रानी व्यास ने अपनी मांगों को लेकर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। समापन कार्यक्रम में पंचायत समिति के समस्त सरपंच व विकास अधिकारी जिसमें सरपंच संघ अध्यक्ष सागरमल यादव सहित सभी सरपंच एवं पूर्व सरपंच श्रीराम यादव व पंचायत समिति के सभी विकास अधिकारियों ने भाग लिया।
सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन
February 12, 2021
0