नीमकाथाना। सदर पुलिस ने हथकड शराब के जरीकन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्दशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन मे थानाधिकारी लालसिंह यादव मय टीम द्वारा हथकड शराब के खिलाफ चलाए जा गया। टीम सुण्डाराम, सांवरमल, अशोक कुमार व हेमराज द्वारा कार्यवाही करते हुए बुधवार को मल्लार जोहडा गुहाला के पास आरोपी रविन्द्रसिंह पुत्र शंकरसिंह निवासी मावता उदयपुरवाटी को एक जरीकन हथकड शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ कर रही है।
हथकड शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
February 03, 2021
0