नीमकाथाना। राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की आयु सीमा बढ़ाने ईडब्ल्यूएस वर्ग में महिला भर्तियों के समान ही पुरुष अभ्यर्थियों को भी आयु सीमा में छूट को लेकर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया । ज्ञापन के जरिए मुख्यमंत्री से मांग की गई कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा 3 फरवरी को उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी किया गया है । जिस में अधिकतम आयु सीमा का प्रावधान 25 वर्ष तय किया गया है। उक्त भर्ती 4 वर्ष के अंतराल के पश्चात निकाली गई है जिसके कारण अधिकांश अभ्यर्थी आयु गणना के कारण भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित हो गए हैं । विज्ञप्ति पर संशोधन कर अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष से 30 वर्ष करते हुए आयु की गणना विज्ञप्ति दिनांक 3 फरवरी 2021 से की जावे । विज्ञप्ति में ईडब्ल्यूएस वर्ग में महिला अभ्यर्थियों को 5 वर्ष आयु सीमा छूट का प्रावधान किया गया है जबकि त्रुटिवश पुरुष अभ्यर्थियों को उक्त लाभ प्रदान नहीं किया गया है। इसलिए हरियाणा सहित अन्य राज्यों की भांति संपूर्ण ईडब्ल्यूएस वर्ग को अधिकतम आयु सीमा 5 वर्ष की छूट दी जावे। सरकारी कर्मचारियों को आवेदन करने के लिए 3 वर्ष की छूट दी गई है उक्त छूट अन्य भर्तियों की तरह 5 वर्ष की की जावे। मुख्यमंत्री महोदय से मांग की गई है सरकार के इस कदम से तैयारी कर रहे लाखों बेरोजगारों को उक्त भर्ती में शामिल होने का अवसर प्रदान होगा और आरपीएससी को लाखों बेरोजगार आवेदकों में से उच्चतम योग्यता वाले उप निरीक्षकों को चैन करने का अवसर मिलेगा । ज्ञापन देने वालों में आरटीआई कार्यकर्ता श्रर्वण सिंह, राजस्थान वर्किंग जनरल लिस्ट यूनियन महासचिव हरि किशन राव, नीमकाथाना पत्रकार परिषद अध्यक्ष हरीश देवन्दा, पत्रकार जुगल किशोर, एडवोकेट ओमप्रकाश महला, रविंद्र जाखड़, बलवीर जाखड़, सामाजिक कार्यकर्ता शाहरुख नेता
पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में आयु सीमा बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
February 23, 2021
0