नीमकाथाना।कस्बे की सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को डॉक्टर हरिश कुमार की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.जे.पी. बिलोनिया, डॉक्टर गोकुल चंद सैनी और डॉक्टर देवी प्रसाद वर्मा ने मातृभाषा के महत्व और आवश्यकता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सोशल मीडिया युवाओं के विकास में सहायक है विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. बलबीर सिंह अभय, डॉक्टर गोकुल चंद सैनी और प्रोफेसर जे.पी. बिलोनिया ने निर्णायक की भूमिका का निर्वाहन किया। इस प्रतियोगिता में पक्ष में हरिराम देवकरण ने प्रथम व शहनाज बानो ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विपक्ष में सुधांशु ने प्रथम तथा मोनिका यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रो. मनोज कुमार सैनी, प्रो. मुकेश कुमार सैनी व संकाय सदस्यों सहित अनेक छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
एसएनकेपी महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया
February 20, 2021
0