नीमकाथाना। थोई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी के सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छः मोबाइल फोन सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक बीते दिन दिलीप कुमार पुत्र सागरमल निवासी वार्ड नं 04 कांवट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई।
जिसमें बताया कि विगत 15 फरवरी को घर पर शादी समारोह था। हमारे 07 मोबाईल को सुन्दर पुत्र शंकर लाल, नरेश पुत्र मथुरालाल निवासी कांवट व इनके अन्य साथी मोबाइल चोरी कर सकते है। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर पर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस टीम घटना की गम्भीरता को देखते हुए थानाधिकारी संगीता मीणा के नेतृत्व में एचसी बलवीर सिंह, रामू सैनी, गिरधारी लाल टीम गठित की गई। टीम ने ईलाके मे प्रकरण के आरोपियो की तलाश की गई। सूचना मिली कि कांवट बस स्टेण्ड पर चार व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे घूम रहे है, जो किसी वारदात करने की फिराक मे है। चारों युवकों को पकड़कर मोबाइल चोरी के बारे में पूछताछ की गई।
किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। चारों व्यक्तियो के पास बडी संख्या मे मोबाईल फोन होने पर पुछताछ की गई। दिलीप कुमार के घर से 06 मोबाईल चोरी करने की घटना को स्वीकार किया। जिस पर चारों व्यक्तियो से छः मोबाईल फोन कर गिरफ्तार किया। जिसमें आरोपी सुन्दर उर्फ अजीत कुमार, नरेश, शारूख खान, प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया।