गर्भवती माताओं हेतु चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत अभी तक लक्ष्य का 144 प्रतिशत अर्जित करके लगभग 9000 महिलाओं के बैंक खातों में 3.50 करोड रुपये जमा कराये जा चुके हैं।
मुख्य अतिथि राजूराम सैनी ने उत्कृष्ट कार्यो के लिए संपूर्ण परियोजना टीम को बधाई देते हुए कहा कि समुदाय के स्तर पर सामूहिक रुप से बेटी जन्मोत्सव का यह आयोजन समाज में निश्चित रुप से सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करेगा।
इसके बाद बडे हर्षोल्लास के साथ, केक काटकर 3 नवजात बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर परियोजना में कार्यरत समस्त महिला पर्यवेक्षक, एनटीटी टीचर, ब्लाॅक काॅर्डिनेटर अंशुल श्रीवास्तव, रिंकु बसवाल, मंजीता यादव, रुपा परमार आदि मौजूद रहे।