नीमकाथाना। राजपूत आरक्षण मंच राजस्थान ने जिलेवार विधायको से पत्र भेजकर अनुरोध किया है। विधानसभा के मौजूदा बजट चर्चा में विधायक, ईडब्ल्यूएस आरक्षण को भी अन्य अरक्षण की तरह आयु सीमा में 5 वर्षो की छूट मिलने की मांग को प्राथमिकता से उठाए।
प्रदेश संगठन महामंत्री जय सिंह मड़ौली ने बताया कि नीम का थाना विधायक सुरेश मोदी के जरिए उन्होंने यह अनुरोध समाज हित में किया है और सभी राजपूत संगठनों को भी सयुक्त रूप से यह मांग अपने अपने क्षेत्रों के विधायको के माध्यम के विधानसभा की बजट बहस में उठाए जाने की अपील की है। राजपूत आरक्षण मंच राजस्थान के पदाधिकारियों को भी यह निर्देश दिए गए है।