नीमकाथाना। विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में विश्वकर्मा जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। जिसमें एक दिन पूर्व जागरण रखा गया और 25 फरवरी प्रातः 11 बजे विजय संकल्प बाइक महा रैली निकाली गई।
रैली को अखिल भारतीय जांगिड़ ब्रह्मण महासभा जिलाध्यक्ष सीकर हरिनारायण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही विश्वकर्मा सेवा संस्थान में निर्विरोध अध्यक्ष ओम नारायण जांगिड को बनाया गया।
इस दौरान ठेकेदार चोथमल जांगिड, छाजू जांगिड, रमेश जांगिड, मदन खादरा , एडवोकेट सुनील जांगिड़, सरपंच दिनेश जांगिड, घनश्याम जांगिड, पार्षद राकेश जांगिड, सावरमल जांगिड , विक्रम जांगिड़ युवा जिलाध्यक्ष सीकर ,अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासंगठन , नागर मल जांगिड , राजेश जांगिड, सुनील बागोली , सुनील जांगिड, दिनेश जांगिड गुडा, सुरेश जांगिड पाटन,महेश जांगिड , मुकेश जांगिड , आदि लोग उपस्थित रहे।