नीमकाथाना। राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री द्वारा नीमकाथाना को बड़ी सौगात देने के बाद विधायक सुरेश मोदी का नीमकाथाना पहुचने पर जगह- जगह स्वागत किया गया।
चला, सिरोही, पुलिया के पास, सुभाष मंडी, रामलीला मैदान, खेतड़ी मोड़ और छावनी में डोल-बाजों के साथ स्वागत कर माल्यार्पण किया। जहां एक विशाल रैली निकाली गई। जिसके बाद आवास पर मिटिंग का आयोजन किया गया।
नीमकाथाना में सबसे बड़ी समस्या थी पानी की जो कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना मिलने पर अब वो समस्या भी दूर हो जाएगी। ए.डी.एम कार्यालय, जिला अस्पताल, अपर जिला एवं सैशन न्यायालय, पाटन अम्बेडकर छात्रावास, नीमकाथाना से खेतड़ी-सिघाना स्टेट हाईवे की अभूतपूर्व सौगात मिली है। और विधायक न जनता को हार्दिक आभार एवं धन्यवाद दिया। इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे।