नीमकाथाना। ब्लॉक में सात जगह वैक्सीनेशन किया गया।वैक्सीनेशन को लेकर बुजुर्गों में काफी उत्साह देखने को मिला। भूदोली में स्वास्थ्य केंद्र पर वेक्सीन लगवाने वाले बुजुर्गों की कतारें देखने को मिली यहाँ पुरुषों के बजाय महिलाओं में ज्यादा उत्साह देखने को मिला।
महिलाओं ने पुरुषों से अधिक कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया।भूदोली में सबसे अधिक वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेशन सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक लगाई गई जिसमें करीब 1234 बुजुर्गों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया।
नीमकाथाना में अब तक का रिकॉर्ड तोड़ा। वही उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल ने भूदोली में वैक्सीन केंद्र का निरीक्षण किया। उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भूदोली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहली बार कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया जा रहा है। जिसको लेकर गुरुवार को ब्लाक अधिकारियों ग्रामीणों में जागरूकता लाई गई जिससे आज 60 वर्ष से अधिक वर्ष से अधिक लोगों में टीका लगवाने को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।
कपिल हॉस्पिटल नीमकाथाना मे 460, जीलो 360, गुहाला 280, गणेश्वर 350, पाटन 320, टोडा 430 एवं भूदोली मे 1360 लोगों को वैक्सीन लगाई। शुक्रवार को कुल 3560 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।
इस दौरान तहसीलदार सतवीर यादव ब्लॉक बीसीएमएचओ अशोक यादव पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा भूदोली सरपंच दिनेश जांगिड़,सुरेश शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।आज नीमकाथाना कपिल अस्पताल ,सीएचसी गणेश्वर,सीएचसी गुहाला सीएचसी जीलो,सीएचसी पाटन, पीएचसी टोडा, भूदोली में वेक्सीन लगाई गई।