शहीद रामशरण डाबी की 21 वी पुण्यतिथि मनाई
March 10, 2021
0
पाटन। निकटवर्ती ग्राम हसामपुर में आज शाम शहीद रामशरण डाबी की 21 वी पुण्यतिथि मनाई गई। उनके शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गौरतलब है कि 10 मार्च 2000 को सुबह हिस्ट्रीशीटर बलवीर मीणा को पेसी पर ले जा रहे थे इसी दौरान बीच रास्ते में गाड़ी में भरकर आए दर्जनों भर बदमाशों ने पुलिस पर बंदूक व तलवारों से हमला कर कैदी बलवीर मीणा को छुड़ाकर ले गए थे। इस दौरान डाबी सामना करते शहीद हो गए थे। शहीद रामशरण डाबी का छोटा भाई प्रदीप कुमार डाबी राजस्थान न्यायिक सेवा विभाग में मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत है। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि राकेश सिंह तंवर, पूर्व सरपंच विजेंद्र सिंह तंवर, बजरंग सिंह तंवर, नीलकमल स्वामी, राजेश स्वामी, सुनील त्रिवेदी, ओमपाल सिंह, मनोज सिंह आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।