नीमकाथाना। ग्रामीणों ने आम रास्ता व सामुदायिक भवन पर अतिक्रमण हटवाने को लेकर मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी। शिकायत में अवगत करवाया कि भूदोली के ढाणी राघवदास वाली आम रास्ता खसरा नंबर 87,88 व 135 पर गोपाल राम पुत्र भगवान सहाय सैनी ने रास्ते के बीचो बीच दीवार खींचकर कब्जा कर रखा है। यह रास्ता ढाणी को भूदोली से जोड़ता है जिससे ढाणी वासियों को और ग्राम भूदोली के आमजन को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। उक्त व्यक्ति ने ढाणी राघवदास वाली में ग्राम पंचायत द्वारा बनवाया हुआ सामुदायिक भवन को अपना निजी मानकर कब्जा कर रखा है जो गलत है। आम रास्ते व सामुदायिक भवन पर किए गए कब्जे के बारे में ग्राम वासियों द्वारा कहे जाने पर अपशब्द का प्रयोग करते हुए लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। जिससे आमजन को रास्ते से निकलना मुश्किल हो रहा है। पहले भी 2 फरवरी 2015 को उपखंड अधिकारी को शिकायत दी गई थी। उसके बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे अतिक्रमी के हौसले बुलंद हैं। शिकायत में मांग की है कि गलत नियत से आम रास्ता व सामुदायिक भवन पर किया गया कब्जे को अति शीघ्र हटाया जाए एवं उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
आम रास्ता व सामुदायिक भवन पर हो रहे अतिक्रमण हटाने को लेकर मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी
March 10, 2021
0