नीमकाथाना। पाटन पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन मे थानाधिकारी नरेन्द्र कुमार उनि थानाधिकारी पाटन के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमें इन्त्याज खां सउनि, शंकर लाल, बालूराम, प्रदीप को शामिल किया गया। थानाधिकारी नरेंद्र बढ़ाना ने बताया कि परिवादी मुकेश कुमार पुत्र रूडमल शर्मा निवासी रतन नगर ने उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की। जिसमें बताया कि यह कि वाहन टिपर 10 चक्का जिसके रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 23 जीबी 3672 एवं एल पी टी 2515 ओपन बॉडी जिसके रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 23 जीबी 3889 का पंजीकृत स्वामी व मालिक है । आरोपी दारा सिंह ने धोखाधड़ी से परिवादी के दोनो वाहनों को संपूर्ण खर्चे व प्रतिमाह चालीस हजार रुपए किराया देने की कागजी कार्रवाई करवाकर किराए पर ले लिया। मार्च 2020 से लगातार उक्त दोनों वाहन मुलजिम के कब्जे में चले आ रहे हैं। मुलजिम द्वारा उक्त दोनों वाहन मय असल दस्तावेजात उक्त शर्तों के अनुसार अपने कब्जे में लेने के पश्चात कभी भी समय पर फाइनेंस की राशि जमा नहीं करवाई तथा ना ही समय पर उक्त दोनों वाहनो का फिटनेस व इंश्योरेंस ही करवाया तथा ना ही उक्त शर्तो के अनुसार मुलजिम दारा सिंह ने परिवादी को आज तक एक भी रुपया अदा नहीं किया जिस बाबत फाइनेंस कंपनी से फाइनेंस की किस्त बकाया होने पर परिवादी को सूचित किया जाता था। तब मुलजिम को कहता तो बड़ी मुश्किल से कभी-कभी एक किस्त फाइनेंस राशि की जमा करवाता आज भी उक्त वाहनो की फाइनेंस कि काफी राशि मय पेनल्टी बकाया चल रही है। आज तक कोई भी किराया राशि अदा नहीं किया तथा ना ही फाइनेंस की किस्ते जमा करवाया व क्लेम की राशि भी धोखाधड़ी पूर्वक कंपनी से हड़प लिया। जिसपर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई। टीम ने एक साल से फरार आरोपी दारासिंह को दिल्ली, गुड़गांव, रेवाडी, महेंद्रगढ़, नागंल चौधरी में तलाश कर लगातार पीछा कर मुखवीर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था। आरोपी दारा सिंह ग्राम आजमाबाद मोखुता का पूर्व सरपंच रह चुका है। आरोपी से उक्त दोनों वाहनों को लेकर पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।
पाटन पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक साल से फरार पूर्व सरपंच को किया गिरफ्तार
March 13, 2021
0