नीमकाथाना। सदर पुलिस ने धोखाधड़ी से ले जाया गया ट्रेक्टर को जब्त किया है। थानाधिकारी लालसिंह यादव ने बताया कि जनवरी 2021 को परिवादी राजेन्द्र सिंह निवासी डूगरी की ढाणी तन आगरी ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की। जिसमें बताया कि खरीद शुदा ट्रेक्टर को दिनांक पांच माह पूर्व तेजपाल पुत्र गिरधारी लाल गुर्जर निवासी विलाली बानसूर को बेच दिया था। सौदा हुआ तब
50 हजार रुपए प्राप्त कर लिए एवं बाकी किस्त त्रैमासिक किस्त 43 हजार 850 रुपए जमा करवाने का इकरार नामा हुआ था एवं सौदा कराने वाला विनोद कुमार जाट निवासी टोल्डा ब्राह्मणान कोटपूतली था। उक्त लोगो ने बकाया राशि
जमा नही करवाई एवं ट्रेक्टर को किसी अन्य को बेच दिया। उक्त व्यक्ति फर्जी तरीके से ट्रेक्टरो के बेचान का
धन्धा करते है। उनसे मेरा ट्रेक्टर मांगा तो मना करने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के द्वारा अपराधियो की धरपकड अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन मे थानाधिकारी लालसिंह यादव मय टीम ने आरोपियों की तलाश कर आरोपी विनोद कुमार पुत्र छाजुराम निवासी टोरडा थाना प्रागपुरा को पूर्व में गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने उक्त ट्रेक्टर अपनी रिस्तेदारी मे छुपा रखा था। जिस पर टीम के पूर्णराम एचसी, किशनलाल भीमराज ने तलाश कर चावण्डी थाना तिजारा से जप्त किया गया।