नीमकाथाना। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्र खटकड़ पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आंगनबाड़ी केन्द्र वर्तमान में विख्यात ओद्यौगिक समूह वेदान्ता ने नन्दघर योजना के तहत गोद ले रखा है। वेदान्ता की सहयोगी संस्था हुमाना पीपुल टू पीपुल के अतिरिक्त जिला समन्वयक योगेश यादव ने उपस्थित जन समुदाय को महिला दिवस के सम्बन्ध में जानकारी दी। बताया कि आज का दिन समाज के विभिन्न क्षेत्रों जैसे राजनीति, आर्थिक, प्रशासन में महिलाओं की उपलब्धियों पर जश्न मनाने का दिन है, वहीं हमें यह भी याद दिलाता है कि जीवन के अनेक क्षेत्रों में महिलाओं को आज भी पग-पग पर असमानताओं का सामना करना पड़ता है। इन असमानताओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी दिन है। कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्मिकोंके मध्य अनेक मनोरंजक खेलों का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर कोरोना काल में व आंगनबाड़ी संचालन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं कृष्णा देवी, मधुबाला, विजया जांगिड़, बुगली देवी, विमला पारीक, सहायिका सीता देवी, शेख परवीन, गुड्डी देवी, सरोज सिंह, मीरा सैन व आशा सहयोगिनी मंजू को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर हुमाना पीपुल टू पीपुल की तरफ सं मंजीता, रूपा, रणसिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आंगनबाड़ी केंद्र पर भव्य कार्यक्रम आयोजित
March 08, 2021
0