नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा संपति संबंधी अपराधों की रोककथाम व धरपकड के निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारी लाल शर्मा के निर्देशन में मन थानाधिकारी राजेश कुमार, सीताराम, अशोक कुमार, पोखरमल टीम का गठन किया गया। टीम ने बैंक से मोबाईल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि परिवादी राजेश पुत्र प्रहलाद निवासी झालरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई। 01 मार्च को पंजाब नेशनल बैंक नीमकाथाना में गया। बैंक से दो लाख रूप्ये निकलवाये तथा फोन व पैसे बैंक के काउन्टर पर रख कर आरटीजीएस का फोर्म भरने के लिये गया। पिछे से दो लाख रूपये व फोन गायब मिलने की धारा 379 भादस में मामला दर्ज किया गया। जिसपर तफतीश सीताराम सउनि द्वारा शुरू की गई। अनुसंधान बैंक से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुल्जिम सत्यवीर उर्फ सतवीर को तलाश कर बाद पुछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया। आरोपी के न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार
March 17, 2021
0