नीमकाथाना। क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड वार्षिक आम सभा का आयोजन वर्चुअल मोड में किया गया। मुख्य प्रबंधक सुभाष मील ने बताया कि आज समिति प्रशासक डाॅ. कैलाश सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस आम सभा में आगामी वर्ष 2021-22 के लिए वार्षिक बजट का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर प्रशासक डाॅ. सैनी ने संस्था के कामकाज को बढ़ाने तथा विभिन्न सहकारी संस्थाओं में बकाया राशि की वसूली अभियान चलाकर करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ सदस्य घासीराम ने समिति की जमीन को किराया पर देकर आय अर्जित करने का सुझाव दिया। संस्था के पूर्व चैयरमैन सांवल राम यादव ने संस्था का लाभ जन समुदाय को अधिकाधिक दिलाने हेतु सदस्यता बढ़ाने का सुझााव दिया। जिसका अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय चेतानी, सहकारी निरीक्षक दीपा चैधरी, डाॅ. शैल अग्रवाल, व्यवस्थापक शंकर लाल सैनी, राजू मीणा, समिति के पूर्व उपाध्यक्ष साधु राम सैनी, जयसिंह नान्दु, बजरंग लाल शर्मा, रणवीर सिंह सहित समिति के अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।
वर्चुअल मोड से क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड वार्षिक आम सभा का आयोजन हुआ
March 20, 2021
0