नीमकाथाना। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती वर्ष एवं स्वतन्त्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में दिनांक 12 मार्च 2021 (दांडी मार्च दिवस) से प्रारम्भ हुए “आजादी के अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अन्तर्गत आज उपखण्ड प्रशासन नीमकाथाना द्वारा शहीद-ए-आजम भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव के शहीदी दिवस पर आजादी के लिए वीरतापूर्वक अपनी जान कुर्बान करने वाले इन अमर शहीदों की याद में रेलवे स्टेशन, जीप स्टैण्ड से लेकर संसद शहीद जे. पी. यादव पार्क तक एक अहिंसा यात्रा रैली निकाली गई। इस रैली को सीबीईओ सत्यप्रकाश टेलर, सीडीपीओ संजय चेतानी तथा नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी सूर्यकांत शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कार्मिक तथा विभिन्न विद्यालयों के बच्चे शामिल थे। इस अवसर पर अनेक बच्चों के हाथों में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु “दो गज दूरी - मास्क है जरूरी” एवं “वैक्सीन अवश्य लगवायें” आदि नारे लिखी तख्तियाँ हाथों में ले रखी थी। इस अहिंसा यात्रा का समापन संसद शहीद जे. पी. यादव पार्क में हुआ, जहाँ नगर पालिका उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया के नेतृत्व में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बच्चों ने कृतज्ञ राष्ट्र की तरफ से शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि अर्पित की।
शहादत दिवस पर अहिंसा यात्रा रैली निकाली
March 24, 2021
0