जयपुर स्थित खासा कोठी होटल को झुंझुनूं थाने में तब्दील कर दिया गया। जहां वैब सीरीज फालेन में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा सब इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आई। चारों तरफ पुलिस की गाड़ियां ही गाडियां देखने को मिली। जहां सुबह से ही कई शॉट फिल्माए गए। शूटिंग के लिए खासा कोठी को झुंझुनूं थाने में बदल दिया गया। यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी बनाया गया।
गौरतलब है कि सोनाक्षी सिन्हा जयपुर स्थित खासा कोठी में वेब सीरिज ‘फालेन' की शूटिंग के लिए दो दिन के लिए आई हुई हैं। रीमा कागती के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज ‘फालेन' में सोनाक्षी सिन्हा सब इंस्पेक्टर की भूमिका निभा रही है।
'फालेन' एक क्राइम थ्रिलर है, जो अमेजन प्राइम की ओरिजनल सीरीज है। सोनाक्षी सिन्हा इस वेब सीरिज से वेब प्लेटफार्म पर डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। इस सीरीज का निर्माण एक्सेल मूवीज और टाइगर बेबी फिल्म्स साथ मिल कर रहे हैं।