नीमकाथाना। पाटन पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक परिवादी धर्मपाल पुत्र मुलचन्द ढाणी बानियाला तन डोकन थाना पाटन ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा ने थानाधिकारी नरेंद्र बढ़ाना के नेतृत्व गठित टीम द्वारा प्रकरण में फरार अभियुक्त रविन्द्र मीणा पुत्र रिछपाल मीणा ढाणी दासाला डोकन को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त घटना के बाद से ही घर से फरार हो गया था। फरार अभियुक्त का लगातार पीछा कर दिल्ली, गुडगावा, गाजियाबाद, अलवर, बानसुर, शाहजहांपुर, नीमराना, कोटपुतली, जयपुर संभावित ठिकानों पर दबिश देकर, काल डिटेल्स विश्लेषण कर एवं आसूचना संकलन कर गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त द्वारा दुकान के गल्ले से रूप्ये चोरी करते हुये वीडियों सीडी भी प्राप्त कर जप्त की गई है। अभियुक्त से गहनता से पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है। पूछताछ में अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। कार्यवाही में महावीर सिंह, साइबर सेल नवरंगलाल, हरिराम, शंकर लाल, राजेन्द्र, देशराज, हंसराज, राकेश कुमार शामिल रहे।
पाटन पुलिस ने चोरी के मामले में एसएनकेपी कॉलेज के पूर्व महासचिव को गिरफ्तार किया
March 04, 2021
0