नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस व डीएसटी टीम ने खेतड़ी मोड़ चौराहे से अवैध देशी कट्टे मय कारतूस एवं मोटरसाइकिल सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देशन में 30 मार्च को थानाधिकारी राजेश कुमार के निकटतम सुपरविजन में पुलिस टीम एवम् डीएसटी टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही को अंजाम देते हुए खेतडी मोड़ पर आरोपी मेहताब उर्फ माया भाई पुत्र पप्पुराम गर्जुर निवासी सुन्दरपुरा थाना कोटपूतली से एक देशी कट्टा एवं अपराधी अनिल कुमार पुत्र दाताराम गुर्जर निवासी गोपालपुरा थाना कोटपूतली से एक कारतूस बरामद किया जाकर गिरफ्तार किया गया। वहीं मोटरर्साइकिल को जब्त की गई है। आरोपीगण के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर पूछताछ जारी है। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि पुलिस थाना कोटपूतली पर टैक्ट्रर चोरी के दर्ज प्रकरण में फरारी काटने के लिए नीमकाथाना में मकान किराये पर लेकर रहने के लिए आये थे तथा क्षेत्र में किराये के मकान की तलाश कर रहे थे। कार्यवाही में विक्रम, जितेन्द्र कुमार, देशराज चालक, डीएसटी टीम भूपेंद्र सिंह, सतीश कुमार, सुभाष शामिल रहे।
फरारी काटने आए दो आरोपी, नीमकाथाना में किराए के मकान की तलाश करने के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े, अवैध देशी कट्टे, कारतूस सहित मोटरसाइकिल बरामद
March 31, 2021
0