नीमकाथाना। राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना संक्रमण की गाईडलाईन के संबंध में उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता की अध्यक्षता में व्यापार मण्डल के अध्यक्षों, प्रतिनिधियों के साथ उपखण्ड कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी दुकानदार, प्रतिष्ठान संचालकों को स्वंय एवं स्टाफ को आवश्यक रूप से मास्क पहनने के निर्देश दिये गये दुकान, प्रतिष्ठान पर आने वाले ग्राहकों को भी मास्क पहने होने पर ही सामग्री का विक्रय किये जाने के निर्देश दिये गये। कोरोना गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित करने हेतु सभी व्यापार मण्डल के अध्यक्षों को निर्देश दिये गये दुकानदार बिना मास्क पाये जाने पर अथवा बिना मास्क ग्राहक को सामान विक्रय करने पर कठोर कार्यवाही कर जुर्माना वसूल किया जावेगा तथा विशेष दल बनाकर औचक निरीक्षण किये जाऐगें। इस दौरान तहसीलदार सत्यवीर यादव व अधिशाषी अधिकारी सूर्यकांत शर्मा व विभिन्न व्यापार मण्डल के अध्यक्षध्प्रतिनिधि मौजूद रहे।
उपखण्ड अधिकारी ने व्यापार मंडलों के साथ उपखण्ड कार्यालय में बैठक आयोजित
March 22, 2021
0