नीमकाथाना। पाटन के वार्ड नं. 4 स्थित वर्षों पुराना पुल अचानक आऐ अंधड एवं बारिश के कारण गिर गया जिससे बडा हादसा टल गया। वार्ड वासियों ने बताया कि यह पुल करीब 30 वर्ष पहले बनाया गया था परन्तु जब से पुल बनाया गया था उसके बाद से इस पुल की कोई मेंटेनेंस भी नहीं की गई थी। बरसात के समय में इस पुल के ऊपर से प्राचीन नाले का पानी भी निकलता था जिस कारण पुल में लगे लोहे के तार पूर्ण रूप से गल चुके एवं फूल चुके थे जिससे यह हादसा घटा है। पूर्व में वार्ड नंबर 4 के लोगों ने इस पुल के बारे में ग्राम पंचायत को अवगत भी करवाया था परंतु तत्कालीन सरपंच द्वारा पुल की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जिस कारण आज गिर गया। पुल के नीचे प्राचीन नाले मे इतनी भयंकर गंदगी पड़ी हुई है जिस कारण इस वार्ड में रहने वाले लोगों का जीना भी दूभर हो रहा है। गनीमत यह रही कि जब पुल गिरा उस वक्त वंहा पर कोई भी नहीं था वरना बड़ा हादसा घट सकता था।
पाटन में वर्षों पुराना पुल गिरा ,बडा हादसा टला
March 23, 2021
0