नीमकाथाना। राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना संक्रमण की गाईडलाईन के संबंध में निजी विद्यालय संचालकों के साथ उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निजी स्कूल संचालकों को कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं के संचालन को पूर्णतः बन्द करने हेतु निर्देशित किया गया तथा कक्षा 6 से 12 तक की स्कूल की कक्षाओं में छात्र-छात्राओं के बीच आवश्यक दूरी बनाये रखने, प्रत्येक विद्यार्थियों द्वारा मास्क पहना आदि की सुनिश्चितता किये जाने के बारे में अवगत करवाया गया। उपखण्ड अधिकारी ने संचालको को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर कोरोना गाईडलाईन की पालना स्कूल, संस्थान द्वारा करना नहीं पाया जाता है तो उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाऐगी तथा विशेष दल बनाकर औचक निरीक्षण किये जाऐगें। जिसमें तहसीलदार सत्यवीर यादव व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश टेलर व शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के निजी विद्यालय संचालक उपस्थित हुये।
उपखण्ड कार्यालय में निजी विद्यालय संचालकों की बैठक सम्पन्न
March 22, 2021
0