नीमकाथाना। महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज द्वारा स्पेशल टीम ने कार्यवाही करते हुए पपला गैंग को हथियार सप्लाई करने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है
दोनों बदमाशों से पुलिस ने दो अवैध हथियार सहित 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी मुसनोत नांगल चौधरी निवासी महेश उर्फ किल्लर व नानगवास निवासी अंकित को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान सामने आया कि अपराधी पूर्व में कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला गेंग को हथियार की सप्लाई करता था।
इसके अलावा यह बदमाश भरतपुर अलवर,जयपुर ग्रामीण, हरियाणा ,दिल्ली व यूपी में भी हथियारों की सप्लाई करता था। आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है और भी कई मामले खुलने की संभावना है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
आरोपियों को पकड़ने में पवन चोबे, अशोक कुमार, नरेन्द्र कुमार भडाना, मनीष शर्मा, राकेश कुमार, रोशन लाल, मालू राम, रघुनाथ सैनी, योगेश कुमार, सतीश कुमार, सुभाष, हरीश देवीलाल, अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।