नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने वाहनों के फर्जी रवाना जारी करने को लेकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा गम्भीर अपराधों के अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू किया गया। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारी लाल शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एसआई चेतराम, जितेन्द्र कुमार, विक्रम कुमार की टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा अलग वाहनों के फर्जी रवाना जारी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि परिवादी प्रहलाद सोनी प्रबन्धक श्रीश्याम एसोसिएप्स किशोरपुरा पाटन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि फर्म की गाडियां डम्पर आर.सी. न. एच.आर. 55-5-8136, एच.आर. 55-5- 8138, एच.आर. 55-5- 8139, एच.आर. 55-5-7672, एच.आर. 55-5-7673 एवं एच.आर. 55-5-8482 के एम. एल न. 51/2006 मैसर्स श्रीश्याम र्माइन्स एवं मिनरल सिरोही से श्री विनायक स्टोन कम्पनी डाबला रोड स्यालोदडा के लिए फर्जी रवाना काटे गए जब कि हमारी गाडियों से कोई लेना देना नही है। इन्होने जान बुझकर हमारी गाडियों से अपना फर्जी स्टोक के लिए ई-रवाना काटे हैं यह फर्जीवाडा राजेश रावत ग्राम सोडा का नांगल हरियाणा ने करवाया है। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 47/21 धारा 420, 468, 471, 120 बी भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। अभियोग में कार्यवाही अभियोग पंजीबद्व होने के बाद गहनता से अनुसंधान किया गया। खनन विभाग से रिकार्ड प्राप्त किया। पुलिस ने आरोपी सरजीत एवं अमर सिंह को गिरफ्तार किया।
कोतवाली पुलिस ने अलग वाहनों के फर्जी रवाना जारी करने के दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया
March 08, 2021
0