नीमकाथाना। कोतवाली थाना अंतर्गत खेतड़ी रोड पर करीब दो बजे नाबालिग स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह अपने घर जा रही थी तभी बाइक पर सवार होकर 3 युवक आए जिनमे से एक युवक ने लड़की के साथ छेड़खानी की जब छात्रा ने शोर-शराबा किया तो वहां पर मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी धुलाई कर दी। वही दो आरोपी मौके से फरार हो गए। बाद में आरोपी कुणाल भी मौके से फरार हो गया। जब लड़की के पिता मौके पर पहुंचे तो आरोपी लड़के ने अपने परिजनों को बुलाकर ओर उसके परिजनों ने लड़की के पिता साथ मारपीट की। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामला शांत करवाया। वही लड़की और पिता का अस्पताल में मेडिकल करवा कर जांच शुरू कर दी। आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में रणजीत सिंह व कुणाल सिंह सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। लड़की के पिता ने बताया कि करीब दो बजे स्कूल से छुट्टी होने के बाद मेरी बच्ची स्कूल से गली से मुख्य रोड पर आकर खड़ी थी तभी कुणाल सिंह व दो युवक मोटरसाइकिल पर आया बच्ची को अकेली खड़ी देखकर कुणाल ने बच्ची के मुंह पर नाखून मारकर भागने लगा तो वहां पर बच्ची ने शोर-शराबा किया तो लोगों ने पकड़ लिया तभी लोगों को देखकर मैं आया पूरे मामले का पता चला वही आरोपी कुणाल सिंह एक दुकान में जाकर बैठ गया कई लोगों ने उसका बचाव किया तब मैंने उसको पकड़ कर थाने पर फोन किया उसके बाद कुणाल सिंह वापस छुड़ा कर भाग गया तभी लोगों की भीड़ ने वापस पकड़ लिया। उसके बाद कुणाल सिंह ने परिवार के लोगों को फोन करके बुलाया अकेला देखकर मेरे साथ मारपीट की बोलेरो ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। भीड़ ने मुझे छुड़वा दिया। उसके बाद यह लोग बोलेरो गाड़ी लेकर भाग गए। लड़की के पिता ने बताया कि दिसंबर माह में भी युवक लड़की को परेशान करता था मामले को लेकर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई लड़की के पिता ने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा से नहीं हो सके जाए।
स्कूल से घर जा रही नाबालिग से छेड़छाड़, लोगों ने युवकों की धुनाई की, परिजनों ने करवाया मामला दर्ज
March 19, 2021
0