नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने मारपीट व जानलेवा हमले के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा अपराधियों की धरपकड़ को लेकर अभियान शुरू किया। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश कुमार मय एस आई जगदीश सिंह, रोहिताश कुमार टीम गठित की
गई थी। टीम द्वारा जमीनी विवाद में जानलेवा हमले के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 11 फरवरी को परिवादी शिशराम पुत्र प्रकाशचन्द निवासी ढाणी करोडा तन आगवाडी ने उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि कृषि भूमि ढाणी करोड़ा आगवाड़ी में स्थित है जिसपर तारबंदी करमें के दौरान आरोपी कुलदीप उर्फ कुल्डाराम, रोहिताश,, पूरण मल, पुष्पेन्द्र गुर्जर निवासी ढाणी करोडा आगवाडी ने परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे काफी गम्भीर चोर्टें आई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिसपर पुलिस में रविवार को पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी से पूछताछ जारी है।