नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने अपहरण के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक सीकर कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा गम्भीर अपराधों के अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन में टीम का गठन किया गया।जिसमें में सीताराम सउनि, हंसराज थाना पाटन, देशराज की टीम का गठन कर नाबालिग का अपहरण करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि परिवादी ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की। जिसमें बताया कि नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबीर की सूचना पर आरोपियों की तलाश के भरसक प्रयास कर आरोपी रमेश कुमार व दलीप कुमार को गिरफ्तार किया गया।
नाबालिग के अपहरण में दो साल से फरार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
March 08, 2021
0