नीमकाथाना। पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई व समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विधायक सुरेश मोदी, उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल, तहसीलदार सतवीर यादव, बीडीओ राजूराम सैनी, पाटन बीडीओ रेखा रानी व्यास सहित विभागों के कार्मिक एव अधिकारी मौजूद रहे। मीटिंग में बिजली पानी सड़क निर्माण सहित अवैध खनन एव ओवरलोड डंफर पर रोक लगाने सहित अनेक मुद्दों पर लोगो ने समस्या रखी। जिसपर समस्या सुनकर जल्द समस्या का समाधान करने का अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही कई समस्याओं का तुरंत समाधान भी किया गया बैठक में जलदाय विभाग, पीडब्ल्यूडी, विधुत विभाग के एक्सईएन एवं आरटीओ सहित सहित करीब सात विभागों के अधिकरियों ने अपने प्रतिनिधि भेज दिए जिससे विधायक मोदी ने नाराजगी जताई। इसके साथ ही उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल ने शिविर में जो अधिकारी नहीं पहुंचे उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा गया। तीन दिवस में उपखंड कार्यालय में जवाब मांगा। इस दौरान विधायक मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जनसुनवाई एवं समाधान शिविर प्रदेश भर में लगाए जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्य की सराहना की और कहा कि ऐसे शिविर निरंतर लगते रहेंगे जिससे आम जनता की समस्या का समाधान हो सके। लोगों से अपील की है कि जनहित की समस्याएं शिविर में रखें जिससे उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। इस दौरान नीमकाथाना के जनप्रतिनिधि एवं आम जनता ने अपनी समस्याएं अधिकारियों और विधायक के समक्ष रखी।
जनसुनवाई:- कई विभागों के अधिकारियों ने अपने प्रतिनिधि भेजें, विधायक मोदी ने नाराजगी जताई, एसडीएम को कारण बताओं नोटिस भेजने के निर्देश दिए
March 31, 2021
0