वार्ड नंबर 06 स्थित सामुदायिक भवन को भेड़ बकरियों सहित अतिक्रमण को हटाने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
April 06, 2021
0
नीमकाथाना। वार्ड नंबर 6 स्थित पथवारी के मोहल्ले में सामुदायिक भवन को भेड़ बकरियों से मुक्ति एवम् मीट की दुकान बंद करवाने को लेकर वार्ड वासियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत करवाते हुए बताया कि इकराम खान द्वारा सामुदायिक भवन परिसर में भेड़ बकरियों का बाड़ा बना रखा है पूरे वार्ड वासी उक्त व्यक्ति से परेशान हैं उक्त व्यक्ति द्वारा भवन को गंदा कर पूरे वार्ड में गंदगी फैलाने के साथ-साथ भयंकर बीमारी फैलाने में लगा हुआ है उक्त व्यक्ति द्वारा भवन के दक्षिण दिशा में 30 फुट चौड़े रास्ते पर लोहे के तार लगाकर अतिक्रमण कर रखा है एवं अपने घर में दुकान बनाकर खुलेआम मीट का व्यापार कर रहा है। वार्ड वासियों ने कई बार शिकायत की लेकिन विभाग द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की। वहीं नगर पालिका को भी कई बार शिकायत भेजी, लेकिन पालिका प्रशासन ने भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं की जिससे उक्त व्यक्ति के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। आपके द्वारा उक्त व्यक्ति के विरुद्ध मीट की दुकान बंद, सामुदायिक भवन खाली करवाने, सामुदायिक भवन के दक्षिण दिशा में 30 फुट चौड़े रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाने की कार्रवाई करने की मांग की। उपरोक्त प्रकरण में तत्काल कार्रवाई नहीं करने पर उक्त व्यक्ति के कारनामों से सांप्रदायिक मामला होने की पूर्ण संभावना है। उक्त परिसर के पास भगवान शिव का प्राचीन मंदिर तथा आबादी क्षेत्र में सभी वार्ड वासी गंदगी से मुक्ति चाहते हैं। ज्ञापन देने वालों में रामजीलाल चनानिया प्रह्ललाद राय महरानिया, ग्यारसी लाल, धर्मपाल वर्मा, लीलाराम, योगेश वर्मा, विमला, पूजा वर्मा, सरोज देवी, अशोक कुमार, जुगल किशोर सहित वार्ड वासी मौजूद रहे।