नीमकाथाना में 11 दुकानों को किया सीज, बिना मास्क के कोतवाली व पाटन पुलिस ने काटे चालान, दिनभर शहर में दुकानों के अंदर बैठाकर सामान बैचने की चर्चा रही
April 19, 2021
0
नीमकाथाना/पाटन। राज्य सरकार के अनुशासन पखवाड़े के तहत नीमकाथाना प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 11 दुकानों को राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर सीज किया गया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस की ओर से राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले के खिलाफ 21 लोगों के खिलाफ चालान काटे गए। वहीं पाटन थानाधिकारी नरेंद्र बढ़ाना ने भी पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे। कोतवाली थानाधिकारी राजेश डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर 21 लोगों के चालान काटे गए दिन में 11 दुकानदारों नो वाहनों के चालान काटे गए। वहीं दूसरी ओर दुकानदार सरकार के अनुशासन पखवाड़े की जमकर धज्जियां उड़ा रहे है। दुकानदार शटर बन्द कर दुकान के अंदर ग्राहकों को बैठाकर सामान बेचते नजर आए। कार्रवाई के दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल तहसीलदार सतवीर यादव नगर पालिका ईओ सूर्यकांत शर्मा पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी राजेश डूडी के साथ जाब्ता मौजूद रहा ।