हसामपुर के शहीद प्रमोद कुमार की 12 वीं पुण्यतिथि मनाई
April 10, 2021
0
पाटन। निकटवर्ती ग्राम हसामपुर में आज शहीद प्रमोद कुमार सैन की 12 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। नीलकमल स्वामी ने बताया की श्रद्धांजलि सभा में सभी नागरिकों ने मोमबत्ती प्रज्वलित करके शहीद प्रमोद कुमार को नमन किया और पुष्पों द्वारा भारत माता का चित्र बनाकर शहीद को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि राकेश सिंह तंवर और नीलकमल स्वामी ने देशभक्ति गीत सुनाए ।सभी नागरिकों ने भारत मां के जयकारे लगाए तथा शहीद प्रमोद कुमार के बलिदान को याद किया ।शहीद स्मारक पर एक दिन पूर्व रामचरितमानस का पाठ किया गया।इस दौरान पूर्व सरपंच विजेंद्र सिंह तंवर, कमल गुप्ता, राजेश स्वामी, सुरेश सैन, सुंदर सैन, गिरिराज जांगिड़, सुरेश कुमावत,अविनाश शर्मा,छंगानाथ, मनोज कुमावत,अमित जांगिङ,संदीप नेहरा आदि उपस्थित रहे