पाटन-- निकटवर्ती ग्राम पंचायत डोकण में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज शनिवार को 140 लोगों को वैक्सीनेशन का टीका लगाया गया। पीएचसी प्रभारी डाक्टर अनिल कुमार सैनी ने बताया कि वेक्सीन के टीके लगवाते समय लोगों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिल रही थी और लोग इस भंयकर गर्मी में पैदल चलकर पीएचसी में आरहे थे ।एसीबीईओ मोहर सिंह ने टीकाकरण अभियान का औचक निरीक्षण किया । इस अवसर पर पी ई ई ओ नवीन टांक ,ए एन एम ललिता देवी ,मेल नर्स दितिय सुभाष चन्द ,बी एल ओ शिशपाल सैनी ,उत्तम चन्द शर्मा, राजेश यादव, अध्यापक उदय सिंह यादव,शिम्भूदयाल स्वामी अध्यापिका इन्दिरा , शिवराम ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा देवी , सरोज देवी राजेश पटवारी, संवाददाता अश्विनी भारद्वाज व ग्राम पंचायत डोकण के सरपंच प्रतिनिधि बलराम गिराटी ने वैक्सीन अभियान मे सहयोग किया ।
डोकन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे 140 लोगों ने लगवाया वैक्सीन का टीका
April 10, 2021
0