नीमकाथाना/पाटन (बबलू सिंह यादव) कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए नीमकाथाना प्रशासन एवं पाटन पुलिस द्वारा बिना मास्क घूमने वाले लोगों के एवं दुकानदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए आज कार्यवाही शुरू की गई। उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आज राज्य सरकार के आदेशों की पालना करते हुए नीमकाथाना उपखंड क्षेत्र में सोशियल डिस्टेंस एवं बिना मास्क पहनने वालों के खिलाफ स्थानीय पुलिस, नगर पालिका एवं रेवेन्यू विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई के लिए लगभग 17 चालान काटे गए जिसमें युवक एवं दुकानदार शामिल है। उपखंड अधिकारी ने यह भी बताया जो व्यक्ति बिना मास्क मिलेगा उसके ₹500 का चालान तथा जिस जगह है या जिस दुकान पर सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की गई तो प्रति व्यक्ति ₹200 का चालन एवं दुकान मालिक को हिदायत दी जाएगी अगर दोबारा भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की गई तो 72 घंटे के लिए उसका प्रतिष्ठान सीज कर दिया जाएगा। वही पाटन थाने के हेड कांस्टेबल वीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ पाटन कस्बे में जगह-जगह अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे 10 लोगों के खिलाफ चालान काट कर जुर्माना वसूल किया तथा दिन प्रतिदिन कोरोना के बढ़ते मरीजोें की संख्या को देखते हुए लोगों को जागरूक किया तथा काॅरोना से सावधानी बरतने की हीदायद भी दी गई।
बिना मास्क पहने घूमने वालों पर प्रशासन ने दिखाई सख्ती, 17 चालान काटे, कोतवाली थानाधिकारी ने नियमों की पालना करने की अपील की
April 04, 2021
0