नीमकाथाना। गुरुवार को जोड़ला जोहड़ा स्थित वीर तेजाजी जाट छात्रावास में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कोविड-19 वैक्सिन टीकाकरण हुआ। जिसमें आसपास क्षेत्र के 45 वर्ष से ऊपर व गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को टिका लगाया गया। छात्रावास अध्यक्ष हरिसिंह गोड़ावास ने बताया कि टिका लगवाने के लिए आसपास से महिलाओं व बुजर्गों को लाने ले जाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था व जलपान आदि की व्यवस्था भी की गई थी। शिविर में 150 लोगों ने टीका लगवाया हैं। टीकाकरण शिविर में उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता पधारकर निरिक्षण किए व साथ में नगरपालिका उपाध्यक्ष महेश मैगोतिया, दयाराम चाहर, मदन भावरिया, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर खैरवा, उपप्रधान सुरेंद्र खरबास, सरपंच जयप्रकाश कस्वा, सुभाष बोरान, किशन यादव, प्रभुदयाल लोचिब, बलबीर थेबड, बलवीर कृष्णिया, अशोक ढीलाण, जीतू नटवाडीया, अनिल काजला, रधुवीर आदि लोग मौजूद रहे।
जाट छात्रावास में लगा कोविड-19 वैक्सीन शिविर, 150 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
April 08, 2021
0