नीमकाथाना। शहर में शादियों के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशानिर्देशों की पालना को लेकर रविवार को उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने मैरिज गार्डन के मालिकों के साथ मीटिंग की। उपखंड अधिकारी ने मैरिज गार्डन मालिकों को राज्य सरकार द्वारा विवाह उत्सव को लेकर जारी की गई दिशा निर्देश की पालना शक्ति से करने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी गुप्ता ने कहा कि जो भी मैरिज गार्डन मालिक कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना नहीं करेगा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, मैरिज गार्डन मालिक गार्डन में नो मास्क नो एंट्री, थर्मल स्केनिग, हाथों के लिए सैनिटाइज की व्यवस्था करनी होगी। मीटिंग में उपस्थित मैरिज गार्डन मालिकों ने उपखंड अधिकारी को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार ही मैरिज गार्डन में वैवाहिक उत्सव कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । उपखंड अधिकारी गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र में 120 कोरोना पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट आई है, विवाह उत्सव में कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना को लेकर अधिकारियों एवं मैरिज गार्डन मालिकों के साथ मीटिंग की गई है, तथा गार्डन मालिकों को कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना शक्ति से करने के निर्देश दिए हैं, जो भी मैरिज गार्डन मालिक कोरना गाइडलाइन की पालना नहीं करेगा उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिसको लेकर शहर में निगरानी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है जो मैरिज गार्डन का निरीक्षण करेंगी। कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना को लेकर आयोजित मीटिंग में पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा, शहर कोतवाल राकेश डूडी, नगर पालिकाअधिशासी अधिकारी सूर्यकांत शर्मा सहित स्थानीय मैरिज गार्डन मालिक उपस्थित रहे।
मैरिज गार्डन मालिक कॉविड-19 की गाइडलाइन की पालना शक्ति से करें -एसडीएम बृजेश गुप्ता
April 18, 2021
0