भारत फाइनेंशियल लिमिटेड कार्मिक ने 200 महिलाओं की क़िस्त लेकर करीब साढ़े बारह लाख रुपए का किया गबन, कोतवाली थाने में मामला दर्ज
April 23, 2021
0
नीमकाथाना। इलाके के कोतवाली थाना अंतर्गत गांवड़ी मोड़ स्थित भारत फाइनेंशियल लिमिटेड के कार्मिक ने महिलाओं के लोन क़िस्त के नाम पर ₹12 लाख 50 हजार रुपये का गबन का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा ऑडिट ऋण बकाया होने पर हुआ। फाइनेंस मैनेजर ने कार्मिक के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार गावड़ी मोड़ स्थित भारत फाइनेंसियल लिमिटेड के कार्मिक ने महिलाओं के लोन की किस्त के 12 लाख 50 हजार ठग लिऐ। आरोपी 5 महीनों तक महिलाओं से क़िस्त वसूलता रहा, लेकिन कम्पनी में जमा नही करवाया। शिकायत के बाद आरोपी ने राशि जमा नहीं कराई बाद में गायब हो गया भारत फाइनेंशियल लिमिटेड के मैनेजर श्रवण गुर्जर ने अपने कॉमिक चिरंजीलाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। कोतवाली थानाधिकारी राजेश डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांवड़ी मोड़ स्थित भारत फाइनेंस के मैनेजर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि कर्मचारी चिरंजीलाल ने ग्रुप सदस्यों से किस्त वसूल कर ली लेकिन जमा नहीं कराई। कर्मचारी ने 200 महिलाओं के करीब 12 लाख 50 हजार रुपए का गबन किया है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। भारत फाइनेंस महिलाओं को लोन देने का काम करता है ।