पाटन (बबलू सिंह यादव)निकटवर्ती ग्राम हसामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 45 व अधिक आयु के 250 नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इस कार्यक्रम में एएनएम सुमन व लक्ष्मी द्वारा टीकाकरण किया गया।बीएलओ नीलकमल स्वामी ने बताया की रविवार को हसामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 40 टीके प्रथम खुराक के तथा 210 टीके द्वितीय खुराक के लगाए गए। आज नागरिकों में अति उत्साह दिखाई दिया।इस दौरान सचिन कुमार भारती ,नागरमल यादव ,विक्रम योगी ने टीकाकरण में सहयोग किया। रजिस्ट्रेशन का कार्य महेन्द्र वर्मा व रघुवीर स्वामी द्वारा किया गया। सरपंच प्रतिनिधि राकेश सिंह तंवर और डॉक्टर सूरज यादव द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया
हसामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 250 लोगों ने लगवाया वैक्सीन का टीका
April 25, 2021
0