नीमकाथाना के वार्ड 31 में एक सुने मकान को बनाया निशाना, चोरों ने नगदी सहित आभूषणों हाथ साफ किया
April 03, 2021
0
नीमकाथाना। इलाके के वार्ड नंबर 31 चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया है। चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 10 हजार रुपये एवं आभूषण लेकर फरार हो गए। पीड़ित मकान मालिक प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश वर्मा ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना की जानकारी उस समय हुई जब प्रधानाचार्य के घर सफाई करने वाली महिला सफाई करने के लिए आई तब घर का सामान बिखरा हुआ मिला इसकी सूचना उन्होंने प्रधानाचार्य ओमप्रकाश को दी। प्रधानाचार्य ओम प्रकाश घर पहुंचे तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला और अलमारी में रखे करीब 10 हजार रुपये नगदी एवं सोने चांदी के आभूषण गायब मिले इसकी सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी ।