पाटन-सीकर जिले के अंतिम छोर एवं हरियाणा सीमा से लगते हुए गांव दलपतपुरा तथा स्यालोदडा पर पुलिस द्वारा लगाई गई चौकियों का सीकर जिला कलेक्टर अवीचल चर्तुवेदी तथा एस.पी. कुंवर राष्ट्रदीप ने मय प्रशासन जाप्ते के साथ औचक निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिऐ। सीकर कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिना जांच किए सीमा में प्रवेश नहीं होने दें, 72 घण्टे पूर्व की नेगेटिव रिपोर्ट मिलने पर ही उन्हे जिले की सीमा में प्रवेश करवाया जाये। कोई भी व्यक्ति बेवजह ना घुमे, अगर कोई व्यक्ति बेवजह सीमा में प्रवेश करे तो उसे प्रवेश नहीं करवाया जाए। इसके लिए सख्ती से काम लिया जाना जरूरी है। नीरीक्षण के दौरान नीमकाथाना उपखण्ड अधिकारी ब्रजेश गुप्ता, वृताधिकारी गिरधारी लाल शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव, तहसीलदार सतवीर यादव, नायब तहसीलदार धमेन्द्र स्वामी,सुवा लाल सैनी प्रधान पंचायत समिति पाटन, थानाधिकारी नरेन्द्र भडाणा, बीसीएमओ डाॅ. अशोक यादव, विकास अधिकारी रेखा रानी व्यास दलपतपुरा सरपंचय बलराम गुर्जर,स्यालोदडा सरपंच एडवोकेट अनिल कुमार शर्मा, आदि उपस्थित रहे। वापस जाते समय पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने पाटन थाने का औचक निरीक्षण भी किया।
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने सीमाओं का किया औचक निरीक्षण ,दिए दिशा निर्देश, 72 घण्टे पूर्व की नेगेटिव रिपोर्ट मिलने पर दिया जाएगा प्रवेश
April 19, 2021
0