पाटन (बबलू सिंह यादव)ग्राम पंचायत हसामपुर में एक ही दिन में एक ही मोहल्ले के 6 कोरेना के मामले आने पर पूरे प्रशासन की नींद उड़ गई। एक साथ 6 कोरेना पॉजिटिव के मामले आने पर सुबह नीमकाथाना तहसीलदार सत्यवीर यादव, बीसीएमएचओ डॉ अशोक यादव, मेडिकल स्टाफ व पाटन पुलिस हसामपुर पहुंच कर संबंधित परिवार जनों का कोरोना सेंपल लिया। इस मौके पर तहसीलदार सतवीर यादव, बीसीएमएचओ अशोक यादव, वीडीओ रेखा रानी व्यास, पाटन थाना के एएसआई महावीर सिंह, चिकित्सा अधिकारी डाॅ.सूरजमल यादव, एएनएम सुमन यादव, लैब टेक्नीशियन अमिता यादव, बीएलओ नीलकमल स्वामी, सरपंच प्रतिनिधि राकेश सिंह तंवर, और गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे। सरपंच प्रतिनिधि राकेश सिंह तंवर ने संबंधित मोहल्ले में जा कर पूरे मोहल्ले को सेनेटाइजर करवाया।वंही व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने तहसीलदार सतवीर यादव को दुकानें खोलने के लिए समय निर्धारित करने के लिए ज्ञापन दिया।
हसामपुर में कोरोना विस्फोट ने उड़ाई प्रशासन की नींद
April 12, 2021
0