पाटन--पाटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बल्लूपुरा में विगत एक माह से पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है जिस कारण पानी के लिए ग्रामीण महिलाओं को इधर उधर भटक कर पानी का जुगाड़ करना पड़ता है। आज बुधवार को संवाददाता जब ग्राम पंचायत बल्लूपुरा पहुंचा तो वहां देख कर हैरान रह गया किस कदर ग्रामीण महिलाएं गंदी नाली के पास बैठकर पीने का पानी भरने में लगी हुई थी। पानी सप्लाई के नल में बहुत कम पानी आ रहा था परंतु मजबूर महिलाएं गंदी नाली के पास बैठकर ही पानी भरने में लगी हुई थी। इस बारे में ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि विगत एक महीने से पानी की समस्या बनी हुई है, पहले तो कुएं, हेड पंप, बोरिंग से पानी मिल जाता था परंतु वर्तमान में कुओं में भी पानी नहीं रहा तथा किसानों की फसल भी तैयार हो चुकी है ऐसे में किसानों की बोरिंग भी नहीं चल रही है जिस कारण गांव की एक ही बोरिंग से गांव में सप्लाई होती है यही पानी हमको मिल रहा है। ऐसे में रोज दो-तीन घंटे बड़ी मुश्किल से पीने का पानी का जुगाड़ चल रहा है पशुओं के लिए एवं नहाने के लिए मजबूरन टैंकर से पानी मंगवाना पड़ रहा है। इस बारे में स्थानीय नेताओं को भी अवगत करवाया गया परंतु समस्या जस की तस बनी हुई है। वार्ड नंबर एक मीणों के मोहल्ले मैं कई जगह तो पानी पंहुच ही नहीं रहा जिस कारण महिलाओं को इधर-उधर भटक पानी लाना पड़ रहा है। गांव के मुकेश मीणा, राजेश मीणा, महेंद्र मीणा, काशीराम, शंकर लाल मीणा आदि ने बताया कि स्थानीय नेताओं को भी कई बार अवगत करवाया परंतु गांव की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है। मजबूरन महिलाओं को सुबह-सुबह पानी के लिए व्यर्थ समय बर्बाद करना पड़ रहा है तब जाकर पीने का पानी मिल पा रहा है।
बल्लूपुरा में गंदी नाली के किनारे पानी भरने को मजबूर, एक बोरिंग से नहीं बुझ पा रही ग्रामीणों की प्यास
April 14, 2021
0