पाटन -(बबलू सिंह यादव) शहर में बड़ी धूमधाम से डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। अंबेडकर छात्रावास में भी टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया वहीं नयाबास में भी जयंती मनाई गई। वहीं निकटवर्ती ग्राम करजो में भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जयंती के उपलक्ष में 45 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के 30 लोगों को वेक्सीनेशन के टीके लगाए गए। अम्बेडकर सेवा समिति के तत्वावधान में गांव के अनेक स्थानों पर पक्षियों के परिंडे लगाए गए तथा पैदल एवं दुपहिया वाहन चालकों को मास्क वितरण किए गए।
टीकाकरण अम्बेडकर भवन में ही लगाया गया जो प्रात 11बजे से शुरु होकर तीन बजे तक बहुत शांति पूर्वक किया गया। टीकाकरण अभियान सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार किया गया जिसमें सोशियल डिस्टेंसिंग,मुंह पर मास्क लगा कर ही बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूल माला पहना कर जयंति मनाई गई। गांव के सैकड़ों लोगों द्वारा माल्यार्पण किया गया।
इस मौके पर पूर्व सरपंच लीलाराम, एएनएम अंजू यादव, ग्राम विकास अधिकारी विक्रम गुर्जर, ओम प्रकाश, राजेंद्र अध्यापक, रामस्वरूप तोंदवाल, पूरणमल तोंदवाल, राकेश, पवन, प्रदीप आर्य, बलवंत, आशीष कुमार, अनिल आर्य, सुंडा राम यादव, कंवर सिंह मुकदम, अंजू यादव, मुरारी अध्यापक, विनोद सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।शाम सात बजे केक काटा गया तथा समिति पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों को बांटा गया।