नीमकाथाना। ग्राम स्यालोदङा में जयराम सैनी के खेत में बने कुएं से एक लावारिस मोटरसाइकिल आज पुलिस की मौजूदगी में बाहर निकाली गई। गांव के वार्ड पंच शंकरलाल सिरोहीवाल ने बताया कि करीब तीन चार रोज पहले कुएं में एक बाइक पड़ी होने की सूचना मिली इसकी सूचना पुलिस को दी गई तथा डाबला चौकी प्रभारी प्रभुदयाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे व लोरीगं मशीन की सहायता से मोटरसाइकिल को बाहर निकाला। लोरिंग चालक बरकत खान ने बताया कि मोटरसाइकिल कबाङ कि स्थिति में है जिसके दोनों रिम व टायर नहीं हैं। इसे देखने पर ऐसे लगता है कि यह काफी समय से कुएं में पड़ी हुई थी डाबला चौकी प्रभारी प्रभुदयाल ने बताया कि मोटरसाइकिल के चेचिस नंबर व इंजन नंबर से इसके मालिक का पता लगा कर आगे जांच की जाएगी
सुखे कुएं से निकाली लावारिस मोटरसाइकिल, पुलिस जांच में जुटी
April 18, 2021
0