नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने उप का में बरामद शुदा मोबाइलों के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक आईजीपी रैंज जयपुर, श्रीमान कुंवर राष्ट्रदीप पुलिस अधीक्षक द्वारा उप कारागाह नीमकाथाना में बरामदशुदा मोबाईलों पर दर्ज प्रकरण के अनुसंधान व मुलजिमानों की गिरफ्तारी निर्देश मिले। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देशन में मुलजिमान इंद्राज पुत्र श्रीराम गुर्जर निवासी गोविन्दाला तन रायपुर पाटन व विक्रमसिह पुत्र महावीर सिह निवासी प्रितमपुरी थाना थोई को धारा 42, 420, 120 बी भादस में गिरफ्तार किया गया है। दो अप्रैल को अति पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव, उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता के नेतृत्व में तहसीलदार सत्यवीर यादव, पुलिस उप अधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा और थानाधिकारियों द्वारा सब जेल नीमकाथाना की औचक तलाशी ली गयी थी। तलाशी सब जेल के दो मोबाईल हैण्डसैट मय सीम के सब जेल में रसोई घर की छत के नीचे प्लास्टर के नीचे छिपाये हुए मिले थे। उक्त मोबाईल व सीमों के कारागाह में प्रतिबंधित होने के बावजूद अज्ञात आरोपियों द्वारा सब जेल में रखना व प्रयोग में लेने को लेकर मामला दर्ज किया गया। थानाधिकारी राजेश डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि एसआई चेतराम के नेतृत्व में कर्मवीर, रोहिताश और पुष्पेंद्र कुमार ने गहनता से समस्त तथ्यों को मध्य नजर रखते हुए साईबर सैल की मदद से पता लगाया कि ये मोबाईल व सीमें किसके द्वारा जेल में पहुॅचाई गई व किसको लाकर दी गई जिसपर प्राप्त साक्ष्यों व सबूत से आरोपी इंद्राज पुत्र श्रीराम गुर्जर निवासी गोविन्दाला तन रायपुर थाना पाटन व विक्रमसिह पुत्र महावीर सिंह निवासी प्रितमपुरी थोई को दूसरे व्यक्ति के नाम से धोखाधडी पूर्वक मोबाईल सीम का प्रयोग प्रतिबंधित जगह सब जेल में करने पर न्यायालय के आदेश से सब जेल से प्राप्त कर गिरफ्तार किये गये है। अभियुक्त विक्रम सिह पुत्र महावीर सिह एनडीपीएस एक्ट थाना थोई के मामले एवं इंद्राज पुत्र श्रीराम गुर्जर नीमकाथाना सदर के दुल्हन गोली काण्ड प्रकरण में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे है। उक्त दोनों खूंखार आरोपीगण द्वारा सब जेल में यह मोबाईल सीम का प्रयोग किये जा रहे थे। आरोपियों से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। जेल कर्मियों की भूमिका एंव मोबाईल सीम की काॅल डिटेल का विश्लेषण किया जा रहा है।
नीमकाथाना सब जेल में मोबाइल बरामदगी मामले में कोतवाली पुलिस ने दुल्हन गोलीकांड के आरोपी सहित दो को किया गिरफ्तार
April 19, 2021
0