नीमकाथाना। पुलिस महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया जयपुर रैंज एंव पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशानुसार जेलो मे अपराधियों द्वारा अवांछनिय गतिविधियां व आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिये जेलो के औचक निरीक्षण के लिये दिये गये निर्देश मिलेे।
जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव, एसडीएम बृजेश गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा, तहसीलदार सत्यवीर यादव के नेतृत्व मे नीमकाथाना के समस्त थानाधिकारियों एंव पुलिस जाब्ते की मदद से सब जेल नीमकाथाना का औचक संघन निरीक्षण किया गया।गहनता से तलाशी लेने पर सब जेल नीमकाथाना से दो मोबाईल तलाशी के दौरान मिले जो जेल के अन्दर रसोईघर की छत की पटटी एवं प्लास्टर के बीच की खाली जगह में पॉलीथीन में रखे हुये बरामद किये गये। बरामदशुद्वा दौनो मोबाईलो के संबंध में जिनके द्वारा मोबाईल प्रयोग में लिया गया व जिनकी सह से ये मोबाईल जेल में दाखिल हुये इस संबंध मे गहनता से जांच कर सख्त तथा विधिक कार्यवाही की जायेगी तथा इस प्रकार के औचक निरीक्षण निरन्तर जारी रहेंग जिससे जेलो में बैठे अपराधियों द्वारा किये जा रहे अपराधो पर पूर्ण अंकुश लग सके।