नीमकाथाना में तहसीलदार सहित शहर कोतवाल ने सैकड़ों आरएससी जवानों के साथ निकाला फ्लैग मार्च, गाइडलाइन की पालना को लेकर जागरूक किया
April 21, 2021
0
नीमकाथाना। बुधवार को कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना को लेकर तहसीलदार सत्यवीर यादव एवं कोतवाली थानाधिकारी राजेश डूडी के नेतृत्व में सैकड़ों आरएसी एवं पुलिस जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च जीप स्टैंड से शुरू होकर रामलीला मैदान, सुभाष मंडी, कपिल मंडी, खेतड़ी मोड़ होते हुए शहर के मुख्य मार्गो से निकाला गया। इस दौरान तहसीलदार सत्यवीर यादव ने लोगों से राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना करने की अपील की। वहींकोतवाली थानाधिकारी राजेश डूडी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाने के लिए फ्लैग मार्च किया गया। लोगों को मास्क सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने को लेकर समझाइश की गई। इसके साथ ही दुकानदारों से भी समझाइश की गई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि है कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार और प्रशासन के सख्त है। क्योंकि कोरोना संक्रमण महामारी पैर पसार रही है आमजन को संकट से बचाना बहुत ही जरूरी है।